
भोपाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रीवा में कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का आज (रविवार को) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में समापन होगा।
कॉन्क्लेव के समापन सत्र में अलग-अलग तीन दलों द्वारा पर्यटन विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की जाएगी। इन दलों द्वारा दोपहर 2 बजे के बाद पुरवा जलप्रपात, बसामन मामा गौ वन्य विहार अभ्यारण्य तथा रीवा में बघेला म्यूजिम किला एवं महामृत्युंजय मंदिर का भ्रमण किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने शनिवार शाम को इस कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया था। उन्होंने समारोह में उपस्थित पर्यटन से जुड़े व्यक्तियों को संबोधित किया और पर्यटन व्यवसाय में निवेश के लिए आमंत्रित किया। आज रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का समापन होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
