Madhya Pradesh

रीवाः संभागीय आईटीआई में आज रोजगार मेले का आयोजन

भोपालः रोजगार मेले में 21 कंपनियां में 498 अभ्यर्थियों का चयन

रीवा, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले में युवा संगम कार्यक्रम के तहत संभागीय आईटीआई में आज गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस संबंध में रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 31 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 7000 रुपये से 35 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

उप संचालक दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में जीएमसीसी मीडिया इंडिया प्रा.लि. पुणे महाराष्ट्र, फुलम्ब्रा टेक्स्ट कॉम प्रा. लि. सानन्द गुजरात, ट्रायडेन्ट कम्पनी बुधनी सिहोर, डी एण्ड एच सेचरोन कंपनी इंदौर (आईसेक्ट), विनप्रेज इन्फो मीडिया प्रा.लि. मैहर, यशस्वी ग्रुप भोपाल, प्रगतिशील बायोटेक प्रा.लि. रीवा, बजाज ऑटो लिमि. पुणे महाराष्ट्र, आमधनी प्रा. लि. (अपोलो टायर्स) गुजरात, फुरूकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा.लि. हरियाणा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज रेणुकुट सोनभद्र यूपी, प्रभा बायोप्लांट्स प्रा. लि. रीवा, मिग्मा पैकट्रॉन प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक प्रा.लि.रीवा, एच.डी.एफ.सी. लाईफ इश्योरेन्स कम्पनी लिमि. रीवा, प्रगतिशील बॉयोटेक प्रा.लि. सवेरा सतना, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा.लि. भोपाल, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा.लि. जबलपुर,भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा, अलर्ट एसजीएस प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़, हिन्द फार्मा भोपाल, भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेन्स प्रा.लि. रीवा, विन्ध्या टेलीलिंक लि. चोरहटा रीवा, श्री फूड प्रोड्क्स उद्योग विहार चोरहटा रीवा, ग्रेट आर्गेनिक डायमंड प्राईवेट लि. सागर, उन्नति एग्रोटेक रामवन सज्जनपुर सतना, जस्ट डायल रीवा, फ्लिप कार्ट रीवा, फ्लिप कार्ट रीवा, कन्टेम्परेरी सर्विसेज कॉर्पोरेशन इंडिया प्रा.लि. (सीएससी) इंदौर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर धार तथा टैलेंटकॉर्प सॉल्यूशंस प्रा. लि. चाकन में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top