Madhya Pradesh

रीवाः उप मुख्यमंत्री ने की बेला-सिलपरा रिंग रोड निर्माण की समीक्षा, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने की बेला-सिलपरा रिंग रोड निर्माण की समीक्षा

रीवा, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को रीवा में बेला-सिलपरा रिंग रोड की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें, ताकि केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से इसका लोकार्पण कराया जा सके। उन्होंने आरओवी, कैनाल के ऊपर ब्रिाज तथा बीहर नदी के ऊपर बनाये जा रहे ब्रिाज की प्रगति की जानकारी ली तथा कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि आरओबी का कार्य अक्टूबर माह तक, कैनाल के ऊपर ब्रिाज का कार्य नवम्बर माह तक तथा बीहर नदी के ऊपर फोरलेन ब्रिाज/सड़क का कार्य अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा और जनवरी माह के अंत तक 13 किमी के रिंग रोड का कार्य पूर्ण हो जायेगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सिलपरा तरफ आरईबाल बनाने तथा सड़क किनारे सर्विस रोड का कार्य किये जाने के निर्देश निर्माण विभाग को दिये।

इस अवसर पर पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एनएचएआई के अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top