Bihar

भूटान के प्रधानमंत्री के राजगीर भ्रमण को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल पर की गई समीक्षा

समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी

नालंदा, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भूटान के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के राजगीर भ्रमण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी नालंदा एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा की ओर से प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 03 और 04 सितंबर को नालंदा जिले के राजगीर में भ्रमण करेंगे। जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को व्कियवस्थित किया जाए।

इस समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन नालंदा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी राजगीर, जिला परिवहन अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता नालन्दा भवन प्रमंडल, विद्युत कार्य एवं आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top