Uttrakhand

पिथौरागढ़ में मानसून और कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

-अजय टम्टा ने जिला प्रशासन की सराहना की

देहरादून, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा की अध्यक्षता में पिथौरागढ़ में मानसून आपदा प्रबंधन और कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पीपीटी के माध्यम से अतिवृष्टि से निपटने की व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी तहसीलों में आपदा प्रबंधन कक्ष बने हैं और उन कक्षों के फोन नंबर भी जनपद में सर्कुलेट किए गए हैं। इसी बीच मंत्री ने व्यवस्थाओं की जांच के लिए धारचूला आपदा प्रबंधन कक्ष में कॉल भी की और पाया कि प्रशासन की तैयारियों चाक चौबंद हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा को दृष्टिगत रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है और एटीआर भी बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर इस आपदा को क्विक रिस्पांस, रियल टाइम इनफॉरमेशन के द्वारा टैकल कर रहा है।

उन्होंने सड़क मार्गो को खोलने के लिए साधनों की तैनाती जेसीबी, पोकलैण्ड मशीनों आदि, जनपद पिथौरागढ़ अन्तर्गत चिन्हित संवेदनशील स्थलों की संख्या, आपातकालीन स्थिति के लिए 4 बैलीब्रिज उपलब्धता, जनपद अन्तर्गत सड़क मार्गों के सवेदनशील स्थलो के विभागवार विवरण, जनपद अन्तर्गत बन्द सड़क मार्गों को सुचारू किए जाने के लिए मशीनों का विभागवार विवरण, संचार व्यवस्था (सेटेलाइट फोन) कुल 70 सेटेलाइट फोन की जानकारी, मानसूनकाल में बरसाती नालों में जल स्तर बढ़ने से संवेदनशील विद्यालयों की कुल संख्या जैसे जर्जर विद्यालयों के चिन्हीकरण का विवरण श्रेणी, जनपद पिथौरागढ़ में चिह्नित अस्थाई आश्रय स्थलों का विवरण जिनमें विद्यालय, पंचायत घर एवं अन्य सरकारी भवनों की संख्या 389, खुले मैदानों की सुंख्या 15 कुल 404 शामिल हैं।

खाद्यान्न विभाग से दूरस्थ क्षेत्रों में खाद्यान्न माह अगस्त 2025 तक की अग्रिम आपूर्ति की जानकारी व समस्त पेट्रोल पम्पों में आपदा के लिए 5 हजार लीटर डीजल व 2 हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व में, प्रति रसोई गैस भंडार में 250 गैस सिलेंडर रिजर्व रखे आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

तहसील धारचूला (निगालपानी) 37 सदस्य, तहसील डीडीहाट मिर्थी 30 सदस्य, जनपद में एसडीआरएफ की तैनाती जिला मुख्यालय 09 सदस्य, पानागढ अस्कोट 09 सदस्य, जनपद में ट्रॉलियों की स्थिति की भी जानकारी दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने मंत्री को कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की भी जानकारी दी गयी। जिनमें प्रथम दल में कुल 45 यात्रियों द्वारा यात्रा, द्वितीय दल में 48 यात्रियों द्वारा यात्रा, एवं तृतीय दल में कुल 46 यात्रियों के दलों की यात्रा गतिमान के संबंध में जानकारी दी गयी। बताया गया कि प्रथम दल, डेराफुक (चीन), द्वितीय दल लिपुलेख पास, तृतीय दल धारचूला से गुंजी को रवाना हो चुका है एवं चतुर्थ दल आगामी माह अगस्त 5 को जनपद पहुंचेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रियों को आदि कैलाश दर्शन भी कराया जा रहा है और यात्रियों में काफी उत्साह है।

इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी व जिला प्रशासन की तैयारियों हेतु प्रशंसा की और इसी तरह तत्परता से कार्य करते रहने की गुज़ारिश भी की। मंत्री जी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के दृष्टिगत बीआरओ और आईटीकबीपी विशेष प्रशंसा की और इस यात्रा के लिए मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशासन को शुभकामनाएं दी। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

—-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top