Madhya Pradesh

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर शहर विकास कार्यों की हुई समीक्षा

ग्वालियर शहर विकास कार्यों की हुई समीक्षा
विकास कार्यों का निरीक्षण

ग्वालियर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी तथा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में ग्वालियर शहर के आधुनिकीकरण एवं सुनियोजित विकास में जुड़ने जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। सिंधिया ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार सभी की भागीदारी से ग्वालियर के विकास के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में चल रहे बड़े-बड़े विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिये समय-सीमा निर्धारित कर फ्लो चार्ट बनाएं। विकास कार्यों को गति देने के लिये बैठक में जनप्रतिनिधियों की अधिकारियों से सार्थक चर्चा हुई।

कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में एलीवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन उन्नयन, आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे, चंबल पेयजल प्रोजेक्ट, वेस्टर्न बायपास, मल्टी लेवल पार्किंग, हजार बिस्तर अस्पताल अंडरपास, शहर के प्रवेश द्वार एवं जौरासी में निर्माणाधीन अम्बेडकर धाम सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही शहर की सड़कों की मरम्मत व अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) से बसों का संचालन शुरू करने एवं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के उन्नयनीकरण सहित शहर के विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, महापौर शोभा सिकरवार, विधायक मोहन सिंह राठौर व सुरेश राजे, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह व इमरती देवी, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व सीबी प्रसाद समेत विकास कार्यों से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व ठेकेदार बैठक में शामिल हुए।

एलीवेटेड रोड के प्रथम भाग पर अगले साल के दशहरे तक आवागमन शुरू कराएँ

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण का काम तेजी से पूर्ण करें। प्रयास ऐसे हों, जिससे अगले साल दीपावली दशहरे पर इस एलीवेटेड रोड से आवागमन शुरू हो सके। बैठक में प्रथम चरण का काम अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई। इसी तरह एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण का काम नवम्बर 2027 तक पूर्ण करने के लिये कहा गया। प्रथम चरण का लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। द्वितीय चरण की प्रगति वर्तमान में 18 प्रतिशत है। सिंधिया ने सेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एलीवेटेड रोड के निर्माण में सभी प्रकार की अनुमतियाँ, भू-अर्जन व अन्य प्रक्रियायें जल्द से जल्द पूरी कराएं। ज्ञात हो एलीवेटेड रोड का प्रथम चरण ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि एवं द्वितीय चरण का काम फूलबाग से गिरवाई चौकी तक किया जा रहा है। प्रथम चरण के लिये सरकार द्वारा लगभग 447 करोड़ एवं द्वितीय चरण के लिये लगभग 926 करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृत की गई है।

रेलवे स्टेशन के दोनों ओर प्रस्थान व आगमन के लिये बन रहे हैं अलग-अलग द्वार

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण व उन्नयनीकरण कार्य के बारे में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को स्वयं प्रजेंटेशन देकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्नयनीकरण के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफॉर्म हो जायेंगे। स्टेशन के दोनों ओर एयर टर्मिनल की तर्ज पर प्रस्थान व आगमन के लिये अलग-अलग आधुनिक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। ग्वालियर के हैरीटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके निर्माण में ग्वालियर स्टोन व किले के मानसिंह मंदिर की तर्ज पर रोशनदान लगाए जा रहे हैं। अप्रैल 2026 तक रेलवे स्टेशन उन्नयन का काम पूरा करने की नई तिथि निर्धारित की गई है। केन्द्रीय मंत्री ने कलेक्टर एवं एसएसपी से कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के दोनों ओर जरूरत के अनुसार पार्किंग व्यवस्था करने के लिये ट्रैफिक ऑडिट कराएं।

एक्सप्रेस-वे तैयार होने पर एक घंटे से भी कम समय में तय होगी आगरा की दूरी

बैठक में आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि लगभग 88 किलोमीटर लम्बाई में यह हाई स्पीड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। वर्तमान में ग्वालियर से आगरा के लिये 122 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। बैठक में बताया गया कि अक्टूबर माह के अंत तक इस एक्सप्रेस-वे के काम में तेजी आयेगी। एक्सप्रेस-वे तैयार होने पर ग्वालियर से आगरा की दूरी एक घंटे से भी कम समय में तय हो सकेगी। इतना ही नहीं यह एक्सप्रेस-वे आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा, जिससे ग्वालियर से दिल्ली तक का सड़क आवागमन भी आसान हो जायेगा। तीन से साढ़े तीन घंटे के भीतर चार पहिया वाहनों से दिल्ली पहुँच सकेंगे।

शहर के सभी वार्डों की प्रत्येक बस्ती के हर घर तक पहुँचे पेयजल

ग्वालियर शहर की दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति के लिये मंजूर हुई चंबल पेयजल परियोजना एवं अमृत 2.0 की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि पेयजल कार्ययोजना को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे शहर के सभी वार्डों की प्रत्येक बस्ती के हर घर तक पेयजल की आपूर्ति हो। बैठक में बताया गया कि शहर के वार्ड – 1 से 60 एवं 61 से 66 की सभी बस्तियों के हर घर तक पेयजल आपूर्ति के लिये चंबल प्रोजेक्ट व अमृत 2.0 के तहत पेयजल नेटवर्क बिछाने के लिये लगभग 1900 करोड़ रूपए लागत की कार्ययोजना बनाई जा रही है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कलेक्टर से कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चंबल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये फेज वाइज प्रोग्राम करें।

नवम्बर माह के पहले हफ्ते में शुरू हो जायेगा वेस्टर्न बायपास का काम

लगभग 1347 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर लम्बाई में वेस्टर्न बायपास बनने जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बैठक में कहा कि वेस्टर्न बायपास से शहर के पश्चिमी भाग के विकास में तेजी आयेगी। बैठक में बताया गया कि नवम्बर माह के पहले हफ्ते में इसका काम शुरू हो जायेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि वेस्टर्न बायपास के दायरे में शामिल 12 गांवों मं। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी करने एवं कंपनशेशन का वितरण जारी है।

अगले मार्च माह तक हर हाल में पूरा कराएं मल्टीलेवल पार्किंग का काम

सिंधिया ने महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का शेष काम जल्द से जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया। उन्होंने हर हाल में अगले मार्च तक मल्टीलेवल पार्किंग पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो मल्टी लेवल पार्किंग में 353 चार पहिया वाहन व 76 दुपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। हजार बिस्तर अस्पताल को जेएएच से जोड़ने के लिये बनने जा रहे अंडरपास का काम जल्द से जल्द शुरू कराने के लिये भी बैठक में अधिकारियों से कहा गया। इसी तरह महाराज बाड़े पर मुद्रणालय भवन में औद्योगिक संग्रहालय स्थापित करने का काम भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भिण्ड रोड पर निर्माणाधीन प्रवेश द्वार का शेष काम शीघ्र पूरा करने की हिदायत भी दी गई।

रेड, यलो व ग्रीन जोन निर्धारित कर कराएँ सड़कों की मरम्मत

सिंधिया ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि सड़कों की हालत के हिसाब से रेड, यलो व ग्रीन जोन निर्धारित कर सड़कों की मरम्मत कराएँ। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिये धनराशि का आंकलन करें और प्रस्ताव तैयार कराएँ। इस प्रस्ताव को शासन स्तर से मंजूरी दिलाई जायेगी। जिले के जौरासी ग्राम में निर्माणाधीन बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम की प्रगति की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अम्बेडकर धाम के संग्रहालय में बाबा साहब के सम्पूर्ण जीवन की झांकी समाहित कराएं। उन्होंने जनभावना के अनुरूप अम्बेडकर धाम परिसर में बाबा साहब की जीवंत मूर्ति स्थापित करने और डिजिटल लायब्रेरी का विस्तार करने के लिये भी कहा।

बैठक में मौजूद प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व मंत्रिगण नारायण सिंह कुशवाह व प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिये उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही बैठक में तय किया गया कि अगली बैठक में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, शहर की पेयजल व्यवस्था, सीवर लाइन, सड़कों की मरम्मत पर विशेष रूप से चर्चा होगी। नवनिर्मित आईएसबीटी से 31 अक्टूबर तक बसों का आवागमन शुरू करने का निर्णय बैठक में लिया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जानकारी दी कि अगले चरण में भिण्ड व मुरैन की ओर जाने वाली बसों का आवागमन शुरू किया जायेगा। शिवपुरी व झांसी की ओर जाने वाली बसों के लिये नया बस स्टैण्ड निर्माण हेतु शिवपुरी लिंक रोड पर जगह तलाशी जा रही है।

विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया

बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रीगण के साथ शहर भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के दोनों छोर गिरवाई चौकी व फूलबाग पहुँचकर अब तक की प्रगति की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही महाराज बाड़े पर मुद्रणालय भवन में स्थापित किए जा रहे औद्योगिक संग्रहालय एवं मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इन दोनों कामों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top