
बिश्वनाथ (असम), 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी असम दौरे को लेकर कांग्रेस ने जिलास्तर पर तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
इसी क्रम में असम प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूपेन बोरा ने शुक्रवार को बिश्वनाथ चारिआलि स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय ‘राजीव भवन’ में बैठक की।
इस दौरान भूपेन बोरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के दौरे की अहमियत पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने बिलासीपारा में हुए अतिक्रमण हटाने के अभियान, पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और असमिया भाषा को लेकर ऑल इंडिया माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएमएसयू) नेता के विवादित बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
कांग्रेस की इस सक्रियता को पार्टी हाईकमान के दौरे को सफल बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
