RAJASTHAN

जयपुर में ‘माय भारत राजस्थान’ की गतिविधियों की समीक्षा

जयपुर में ‘माय भारत राजस्थान’ की गतिविधियां

जयपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने अपने दो दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान गुरुवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के सभागार में ‘माय भारत राजस्थान’ की गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्थान सरकार के शासन सचिव नीरज के. पवन भी उपस्थित रहे।

राज्य निदेशक कृष्ण लाल पारचा ने बताया कि सचिव डॉ. गोविल का स्वागत स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा पारंपरिक रीति से किया गया। बैठक के दौरान ‘माय भारत राजस्थान’ द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में संचालित गतिविधियों, कार्यवाही और उपलब्धियों की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। डॉ. गोविल ने प्रस्तुत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

डॉ. गोविल ने अपने संबोधन में कहा कि समन्वित प्रयासों से युवा गतिविधियों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम की रणनीति को और मजबूत करने पर बल दिया।

इस अवसर सचिव डॉ. गोविल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत एसएमएस स्टेडियम परिसर में पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम में अवर सचिव राजीव कुमार सिंह, ए.एस. कबीर (एनएसएस निदेशालय, दिल्ली), माय भारत राजस्थान के अधिकारीगण तथा स्थानीय स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। यह दौरा राज्य में युवा विकास कार्यक्रमों को नई दिशा देने और ‘माय भारत’ की गतिविधियों को गति देने की दिशा में एक अहम पहल साबित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top