
वाराणसी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पहुंचे पूर्व सांसद एवं मुख्य मंडल प्रभारी आज़मगढ़, वाराणसी, अयोध्या व देवीपाटन मंडल घनश्याम चंद्र खरवार ने बताया कि पार्टी को आगामी पंचायत चुनाव को देखते अपने कार्यकर्ताओं को मजबूती से पकड़ कर रखना है। दूसरी पार्टियां बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर घात लगाये बैठी है। हम अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहे।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी रामचंद्र गौतम ने की और संचालन मंडल प्रभारी लक्ष्मण गौतम ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
