Bihar

पूर्णिया में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कटिहार में एनडीए नेताओं की समीक्षा बैठक

एनडीए नेता
एनडीए कार्यकर्त्ता

कटिहार, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया में 15 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में एनडीए के नेताओं ने समीक्षा बैठक किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और बिहार कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में एयरपोर्ट सहित लगभग 45 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है और देश को आत्मनिर्भर बनाया है।

ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जीएसटी स्लैब में कमी कर देशवासियों को दीपावली का तोहफा दिया है, जिससे महंगाई में कमी आएगी और गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, वंदे भारत ट्रेन और कोशी मेची लिंक परियोजना का शुभारंभ होगा, जिससे सीमांचल क्षेत्र के दो लाख हेक्टेयर से अधिक खेत की सिंचाई होगी।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को मखाना बोर्ड दिया और 70 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे बिहार में सबसे अधिक लंबा है और आने वाले दिनों में यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकसित बिहार का सपना पूरा कर रहा है। अब 90 प्रतिशत लोगों को बिजली फ्री मिल रही है। पहले लालटेन का समय था, अब एलईडी और बिजली का राज है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग आगामी चुनाव में लोगों को गुमराह करने के लिए 2500 रूपये महिलाओं को देने की बात कर रहे थे। लेकिन नितीश कुमार ने प्रत्येक घर के एक महिला को रोजगार के लिए 10 हजार देने का काम किया और इस राशि को छह महीने के बाद दो लाख रुपये कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया से हवाई जहाज उड़ेगा। मनिहारी-साहेबगंज पुल के माध्यम से झारखंड के लोग भी पूर्णिया से जहाज पकड़ेंगे।

इस अवसर पर एनडीए के जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, दुलालचंद गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विधायक निशा सिंह, कविता पासवान, बिजय सिंह निषाद, सहित हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top