HimachalPradesh

नाहन में जिला स्तरीय सतर्कता और सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक

नाहन, 24 जून (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कार्यालय नाहन के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता समिति और सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत जिले में ग्रामीण स्तर पर 2,66,965 और शहरी स्तर पर 14,138 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 31 मई, 2025 तक ग्रामीण क्षेत्र में 2,33,681 और शहरी क्षेत्र में 10,896 लाभार्थियों का चयन हो चुका है। उन्होंने डीआरडीए और सभी खाद्य निरीक्षकों को शेष लाभार्थियों के चयन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया जा सके।

बैठक का संचालन करते हुए जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेंद्र धीमान ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति राशन कार्ड 18.8 किलोग्राम आटा और 15 किलोग्राम चावल निःशुल्क दिया जा रहा है।

वहीं बीपीएल, तिब्बती शरणार्थी, अन्नपूर्णा कार्ड धारक, तथा वृद्धावस्था, निशक्तता और कुष्ठ रोग पेंशन प्राप्त करने वाले प्राथमिक गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 2.8 किलोग्राम आटा और 2 किलोग्राम चावल प्रतिमाह निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

एपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम आटा ₹15 प्रति किलो और 6 किलोग्राम चावल ₹13 प्रति किलो की दर से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top