Jammu & Kashmir

जम्मू मंडल में टिकट चेकिंग से अगस्त 2025 में 35 लाख रुपये का राजस्व अर्जित

जम्मू, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने अगस्त माह में टिकट चेकिंग अभियान के जरिए लगभग 35 लाख 10 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल के नेतृत्व में चलाया गया।

मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ और मुख्य टिकट निरीक्षकों ने ट्रेनों में गहन जांच कर 6537 यात्रियों को अनियमित या बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा जिनसे यह जुर्माना राशि वसूली गई। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को वैध टिकट लेकर यात्रा करने की हिदायत दी जा रही है और अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सरप्राइज चेकिंग भी लगातार जारी है।

इसके साथ ही अगस्त माह में स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 33 यात्रियों को स्टेशन पर गंदगी फैलाने का दोषी पाया गया और उनसे लगभग 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए समय-समय पर जागरूक भी किया जाता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top