
मीरजापुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अहरौरा क्षेत्र की इमिलिया खुर्द निवासी वादिनी प्रियंका पटेल ने 21 अगस्त को पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसका पति प्रदीप पटेल जारगो बांध पर घूमने गया था, जहां अभियुक्तों ने उसे बांध में डुबाकर मार डाला। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अहरौरा पुलिस टीम ने मु.अ.सं.-189/2025 धारा 103(1), 109, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त मधुबन पुत्र पनारू उर्फ पन्नालाल निवासी गांगपुर, थाना चुनार (जारगो बांध का मुन्सी) को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
