HimachalPradesh

विपक्ष का ऐलान-सदन में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का करेंगे बहिष्कार

हिमाचल विधानसभा

शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन का माहौल विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप से गरमा गया। भाजपा विधायकों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए सदन से वॉकआउट किया और ऐलान किया कि अब वे मंत्री का बहिष्कार करेंगे। विपक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि वे मंत्री से कोई सवाल नहीं पूछेंगे और न ही सदन में उनका कोई वक्तव्य सुनेंगे।

मामला सिराज में आई आपदा से जुड़ा हुआ है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में आरोप लगाया कि आपदा के समय राजस्व मंत्री ने मजाकिया और अमर्यादित टिप्पणियां कीं, जिससे प्रभावित परिवारों की भावनाएं आहत हुईं। इस पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया।

विवाद बढ़ने पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा वोट चोरी करती है और तिरंगे का अपमान करती है और अब सदन की मर्यादाओं की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि सिराज में तिरंगे का अपमान हुआ है। इस बयान से विपक्ष भड़क गया और सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर भाजपा विधायक वॉकआउट कर गए।

सदन से बाहर आकर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा कि विपक्ष मंत्री की बेतुकी बातें नहीं सुन सकता। इसलिए वे विरोधस्वरूप सदन से बाहर निकले हैं। जयराम ने स्पष्ट किया कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से तय किया है कि मंत्री नेगी का पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा।

भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने भी कहा कि आपदा के समय इस तरह की टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त पर पीड़ित परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना असंवेदनशीलता है। उन्होंने दोहराया कि विपक्ष अब मंत्री के सवालों और वक्तव्यों का सदन में हिस्सा नहीं बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top