
भागलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के सिल्क भवन में गुरुवार को राजस्व महा अभियान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय ने की। कार्यक्रम में प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया, वार्ड सदस्य और मुखिया ने भाग लिया।
अंचलाधिकारी ने शिविर में आये सभी जनप्रतिनिधियों से इस कहा कि ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार, नामांतरण, बंटवारा तथा गैर सरकारी जमाबंदियों के डिजिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान के तहत सबसे पहले 16 अगस्त से 15 सितंबर तक राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र जाकर देंगे। इसके बाद 19 अगस्त से 20 सितंबर तक पंचायत सरकार भवन या फिर किसी अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ग्रामीणों द्वारा भरे गए आवेदन प्रपत्र जमा लिए जाएंगे और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इसलिए जनप्रतिनिधि की सहयोग जरूरी है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
