CRIME

आजमगढ़ में रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार

गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक

आजमगढ़, 24 जून (Udaipur Kiran) । एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को सदर तहसील में चकबंदी विभाग के राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ने जमीन की पैमाइश करने के एवज में पीड़ित से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

जिले के मार्टीनगंज तहसील के सरायमोहन गांव निवासी कमलेश राम ने अपनी पत्नी के नाम एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। आरोप है कि पीड़ित कमलेश लगातार चकबंदी विभाग के राजस्व निरीक्षक रामकरन राम से रजिस्ट्री कराई गई जमीन की पैमाइश करने को कह रहा था। लेकिन पैमाइश के एवज में राजस्व निरीक्षक उससे पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था। रिश्वत मांगने और पैमाइश न होने से परेशान होकर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से की।

याेजना के अनुसार आज पीड़ित से राजस्व निरीक्षक को रुपये लेते हुए सादे कपड़ों में मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। साक्ष्य के तौर पर केमिकल लगे नोट और हाथ के निशान लिए गए हैं। एंटी करप्शन टीम आरोपित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है।———–

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top