
नैनीताल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल जनपद मुख्यालय स्थित तहसील में तैनात 42 वर्षीय राजस्व अनुसेवक राजेन्द्र सिंह परिहार ‘राजू’ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गये। परिजन उन्हें तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। प्रारम्भिक जांच में उनके गले पर निशान पाए गये हैं। ऐसे में मामला फंदे पर लटककर आत्महत्या का बताया जा रहा है। उनकी मौत से दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर घर लौटने के उपरान्त राजू ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उनके बच्चे बाजार गये हुए थे। बाजार लौटने पर उन्होंने उन्हें फंदे पर लटकी अवस्था में देखा तोघबरा गये और पड़ोसियों की मदद से जिला चिकित्सालय लेकर पहुँचे। यहां चिकित्सकों ने जाँच के उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेन्द्र सिंह परिहार पिछले 15 वर्षों से विभिन्न तहसीलों में सेवाएँ दे रहे थे और अपनी ईमानदारी व मिलनसार स्वभाव के कारण अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच लोकप्रिय माने जाते थे। उनके अचानक निधन की सूचना से विभागीय साथियों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के दो पुत्र भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल में कक्षा सात और आठ के विद्यार्थी हैं। इस घटना से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है और चिकित्सालय का वातावरण गमगीन बना हुआ है। जानकारी मिलने पर पटवारी भुवन जोशी सहित कई कर्मचारी चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। सहकर्मियों ने भी राजू के व्यक्तित्व और कार्यकुशलता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। फिलहाल मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंप दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
