
झज्जर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव कलोई में लगभग अढ़ाई महीने पहले पिता-पुत्र खजान सिंह व संजय की मौत किसी दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि इन दोनों की हत्या की गई थी। यह हत्या किसी गैर ने नहीं, बल्कि खजान के दूसरे बेटे व संजय के सगे भाई अशोक ने की थी। यह सनसनीखेज खुलासा पुलिस जांच में हुआ है।
दरअसल, झज्जर के गांव कलोई में बीते अगस्त में यहां के निवासी खजान सिंह और उसके पुत्र संजय की मौत हो गई थी। खजान सिंह के बेटे अशोक ने अपने पिता और भाई की मौत दुर्घटना में होना बताते हुए दोनों की अंत्येष्टि कर दी। पूरे गांव में खबर फैल गई की खजान और उसके बेटे की सड़क हादसे में मौत हुई है। उस समय किसी भी व्यक्ति को उनकी मौत के पीछे दूसरा कारण होने का शक नहीं हुआ। कुछ रोज बीते तो बात पुलिस के कानों तक पहुंच गई कि खजान सिंह और उसके तीनों बेटों संजय, अशोक व अनिल में नौ एकड़ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। परिवार में बेहद कटुता रहती थी। इसी जानकारी को आधार बनाकर पुलिस ने जांच शुरू की। खजान सिंह के दो बेटों अशोक व अनिल से भी पूछताछ की गई। जांच में मुखबिर से भी मदद मिली। पता लगा कि अशोक ने जमीन विवाद की रंजिश में अपने पिता खजान और भाई संजय की हत्या की है। उसने बातचीत के बहाने दोनों को खेत में बुलाया और अपने साथियों की मदद से हत्या कर दी। मामले को हादसे का रूप देने के लिए शव सड़क पर फेंक दिए। बाद में ग्रामीणों की सहायता से उठाकर कथित रूप से अंत्येष्टि कर दी। पुलिस चौकी दुलीना के प्रभारी रवींद्र ने बताया कि जांच अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस परिवार की रिहायश गांव कलोई के लाल डोरे की सीमा से बाहर औरंगपुर रोड के साथ बने मकान में है। गांव के सरपंच प्रदीप कुमार ने बताया कि खजान का परिवार कई साल से यहीं रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज