Uttar Pradesh

सेवानिवृत्त प्रोफेसर ने एलुमनाई के रूप में विश्वविद्यालय को भेंट किया अनूठा उपहार

*सफाई कर्मचारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ*
*सफाई कर्मचारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ*
*सफाई कर्मचारी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ*

गोरखपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 36 वर्षों की अपनी सुदीर्घ सेवा पूर्ण करने के पश्चात प्रोफेसर अनिल कुमार राय ने विश्वविद्यालय को एलुमनाई के रूप में एक अनूठा उपहार देकर नई मिसाल कायम किया है। उनका यह कदम विश्वविद्यालय परिवार से गहरे भावात्मक लगाव का परिचायक है। उन्होंने अपने रिटायर होने के एक महीने के भीतर ही दो स्प्लिट एयर कंडीशनर उपहार-स्वरूप प्रदान किया है।

प्रोफेसर राय की अपेक्षा के अनुरूप विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दोनों स्प्लिट एसी को हिंदी विभाग में लगवा दिया गया है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के 75 वर्षों के इतिहास में किसी सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा की गई यह एक अनूठी पहल है। दोनों एसी हिंदी विभाग के उस बैठक कक्ष में लगाई गई है जहां सभी शिक्षक, छात्र, कर्मचारी एवं अतिथि आदि बैठते हैं. इसी कक्ष में लगभग सभी महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होती है। विशेष बात यह भी रही कि दोनों एयर कंडीशनर का शुभारंभ डॉ.अभिषेक शुक्ल की पहल पर विश्वविद्यालय की सफाई कर्मचारी सलमा जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस अवसर पर सफाई कर्मचारी द्वारा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की गई ।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह एक नजीर है जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. हमारा विश्वविद्यालय एक विशाल परिवार है जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी के साथ ही आम नागरिक भी इसके हिस्से हैं. इसमें हमारे एल्यूमिनी का विशेष महत्व है. हम कृतकार्य आचार्य अनिल कुमार राय के प्रति आभार प्रकट करते हैं. सलमा जी सहित पूरे हिंदी विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रो. राजेश मल्ल, डॉ. नरेंद्र कुमार डॉ. रामनरेश राम, डॉ. सुनील कुमार डॉ.रितु सागर, डॉ. प्रियंका नायक सहित शोधार्थी एवं लल्लू प्रसाद, घनश्याम, सायरा, मुन्ना, सुभाष इत्यादि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top