
हाथरस, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगरा हाथरस मार्ग स्थित टेढ़ी बगिया के तिराहे पर एक सेवानिवृत्त फौजी की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। मृतक की पहचान सादाबाद निवासी सुरेंद्र सिंह (42) के रूप में हुई है।
सुरेंद्र सिंह सदर स्थित आर्मी हॉस्पिटल से दवा लेकर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। शाम करीब 4 बजे रामबाग से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए सुरेंद्र पिछले तीन साल से हृदय रोग से पीड़ित थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अंशुल (21) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है और छोटा बेटा प्रिंस (16) हाईस्कूल में पढ़ रहा है। एसीपी छत्ता पियूष कांत राय के अनुसार, पुलिस ने करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य करा दिया है। आज देर शाम उनके पैतृक गांव मढ़नई में पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
