
हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिसार मंडल के सेवानिवृत्त
कर्मचारियों की बैठक बस स्टैंड परिसर स्थित महासंघ यूनियन कार्यालय में राज्य प्रधान
जलकरण बल्हारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला प्रधान राजबीर सिंधु ने किया।
बैठक में हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी व दादरी जिलों की जिला कार्यकारिणी
शामिल हुईं।
संयुक्त संघर्ष समिति के मंडल संयोजक राजपाल नैन
ने बताया कि बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड आदि
राज्यों में भारी बारिश व बाढ़ से हुई तबाही पर दुख प्रकट करते हुए चिंता जाहिर की।
बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी क्षमता अनुसार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने
का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि बरसात से हुई तबाही को लेकर अभी तक प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की चुप्पी निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे हालात में
स्वयं आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए व उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बताया
कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन को
बाढ़ से बने हालात को देखते हुए कुछ समय के लिए टालने का निर्णय लिया है। प्रदेश में
हालात ठीक होते ही राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
बैठक में सेवानिवृत्त रोडवेज महाप्रबंधक उदयवीर
दुहन, एमएल सहगल, निहाल सिंह मताना, महेंद्र सिंह स्याहड़वा, मुंशीराम कंबोज, भरत सिंह
पूनिया, सत्यवान शास्त्री, प्रेम सिंह सैनी, लण सिंह श्योराण, होशियार सिंह दादरी,
रघुबीर हांसी, रणजीत सिंह जींद, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, कैलाश प्रसाद आदि भी मौजूद
रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
