Uttar Pradesh

गाजियाबाद से फरियाद लेकर आए रिटायर्ड फौजी ने सीएम आवास के बाहर खाया जहर

रिटायर्ड फौजी सतबीर सिंह

लखनऊ, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के बाहर जनता दरबार में गाजियाबाद के लोनी से आए रिटायर्ड सैन्य कर्मी सतबीर सिंह (60) ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पूर्व सैनिक ने खुद पर जान का खतरा बताते हुए लोनी विधायक का नाम लेते हुए वसूली और धमकी देने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह रिटायर्ड आर्मी का जवान सतबीर सिंह सीएम आवास पहुंचा और वहां मुस्तैद सुरक्षा कर्मियों को खुद जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी। तत्काल सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला और सतबीर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में थाना पुलिस जांच करते हुए कार्रवाई कर रही है।

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और पीड़ित फौजी को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। कड़ी सुरक्षा और सतकर्ता के बावजूद सीएम आवास किसी का जहरीला पदार्थ साथ लेकर पहुंचने को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top