Uttrakhand

उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल।

नैनीताल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षक शिक्षा संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रदेशभर के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हुई संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम समर्थ पोर्टल पर घोषित कर दिया है। साथ ही विश्वविद्यालय ने समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए अंतिम उत्तर कुंजी भी समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 7,769 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6,474 अभ्यर्थी अर्थात 83.33 प्रतिशत सफल घोषित हुए हैं। 778 अभ्यर्थी यानी 10.01 प्रतिशत अनुत्तीर्ण रहे, जबकि 515 अभ्यर्थी यानी 6.63 प्रतिशत परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। इसके अतिरिक्त 2 अभ्यर्थियों का परिणाम भाषा विषय का चयन ओएमआर शीट में उचित स्थान पर अंकित न करने के कारण रोका गया है। विश्वविद्यालय ने उन्हें संपर्क कर त्रुटियों का निस्तारण करने का अवसर दिया था, किन्तु उत्तर न मिलने से परिणाम फिलहाल रोका गया है।

डॉ. मंद्रवाल ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से समर्थ पोर्टल पर जाकर व्यक्तिगत परिणाम और उत्तर कुंजियाँ देखने की अपील की है। वहीं कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने सफल अभ्यर्थियों और सम्बद्ध शिक्षक शिक्षा संस्थानों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता और अवसरों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top