
रायपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस की सौ सदस्यीय टीम द्वारा रविवार तड़के कबीर नगर क्षेत्र क्षेत्रांतर्गत बड़ी छापेमार कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीआर पोर्ते के नेतृत्व में 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा तड़के प्रातः 5 बजे थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर, वीरसावरकर नगर, आरडीए कालोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा हेरोईन सहित अन्य नशे के सामग्रियों की खरीद बिक्री और सप्लाई करने वालों, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी कार्रवाई किया गया।
छापेमार कार्रवाई के दौरान थाना कबीर नगर में पंजीबद्ध चिट्टा हेरोईन के प्रकरण में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई तथा 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपितों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्रवाई की गई। इसके साथ ही लोगों को ड्रग्स, चिट्टा (हेरोईन) सहित अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूक भी किया गया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने अपील करते हुए कहा कि, मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के संबंध में मोबाईल नंबर 9479216156, 9479211933 एवं 1933 में कॉल कर पुलिस को जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखीं जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
