HimachalPradesh

सराज में आपदा से क्षतिग्रस्त 241 पेयजल योजनाओं की बहाली युद्ध स्तर पर : उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

शिमला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से जल शक्ति विभाग की 241 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 150 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है, जबकि शेष योजनाओं को जल्द से जल्द पूरी तरह बहाल करने के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात कठिन परिस्थितियों में जुटे हुए हैं।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और दुर्गम इलाकों के बावजूद मरम्मत और पुनर्स्थापन का कार्य तेज गति से चल रहा है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अनुकूल मौसम का लाभ उठाते हुए भी सरकार का प्रयास यही है कि हर गांव और हर परिवार तक जल्द पानी पहुंचे।

मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वह स्वयं राहत, बचाव और बहाली कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं, ताकि किसी भी स्तर पर देरी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी लोगों को पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सराज क्षेत्र में आपदा के चलते बड़ी संख्या में पेयजल योजनाओं के प्रभावित होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन सरकार के त्वरित हस्तक्षेप से हालात तेजी से सुधर रहे हैं। उप-मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शेष योजनाएं भी पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top