Haryana

नारनौल: सरदार पटेल की जयंती को लेकर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

अधिकारियों की बैठक लेते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार।

नारनौल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की तैयारीयों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा ये आयोजन आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ किया जाएगा। इस आयोजन के ओवरऑल इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ उदय सिंह होंगे। एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव इसके नोडल अधिकारी रहेंगे। नगराधीश डॉ मंगलसेन कोऑर्डिनेटर होंगे।

उपायुक्त ने कहा कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले रन फॉर यूनिटी को लेकर अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन सुबह सात से आठ बजे के बीच किया जाएगा। इसमें हजारों नागरिक एक साथ दौड़कर राष्ट्रीय एकता के प्रति अपना समर्थन जताएंगे।

उन्होंने बताया कि यह दौड़ आईटीआई मैदान से शुरू होगी। इसके बाद महावीर चौक, हीरो होंडा चौक व निजामपुर रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में संपन्न होगी। इस बैठक में एडीसी उदय सिंह, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top