Uttrakhand

राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की जयंती पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

प्रतिभा सम्मान प्राप्त करते बच्चे।

नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिल्पकार सभा नैनीताल के तत्वावधान में रविवार को राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 138वीं जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर के सरकारी, अर्द्धसरकारी और सार्वजनिक विद्यालयों के इस वर्ष विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सभा अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा, मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि समाजसेविका ईशा साह तथा उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान से सम्मानित डॉ. प्रमोद कुमार के हाथों सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि मुंशी जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 150 रात्रि विद्यालय खोले, जो समाज के लिए अमूल्य योगदान है। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम नारायण व संजय कुमार ‘संजू’, केएल आर्य, सुनीता आर्य, कैलाश आगरकोटी, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, सुरेश चन्द्र, इंदर कुमार, देवेंद्र प्रकाश, तारा आर्य, मनीष आर्य, त्रिभुवन अग्रगामी, अनिल कुमार गोरख, धर्मेंद्र कुमार, एनआर आर्य, पीआर आर्य, प्रकाश आर्य समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। समारोह में सम्मानित बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। संचालन राजेश लाल और महेश चंद्र ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top