Jammu & Kashmir

कई प्रमुख चेहरे पीडीपी में शामिल, सुचेतगढ़ के विकास का लिया संकल्प

कई प्रमुख चेहरे पीडीपी में शामिल, सुचेतगढ़ के विकास का लिया संकल्प

जम्मू, 17 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एवं सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कर्न सिंह ने मंगलवार को एक बड़ी राजनीतिक बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने इस्तीफा देकर पीडीपी की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती पार्टियों का जनता की सेवा और विकास में अब कोई रुचि नहीं रही। नवगठित साथियों का स्वागत करते हुए कर्न सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पीडीपी उनके हर संघर्ष में साथ खड़ी रहेगी और सुचेतगढ़ क्षेत्र के विकास, अधिकारों और मूलभूत जरूरतों को लेकर हर संभव प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा, जनता अब ठान चुकी है कि जनविरोधी दलों को आगामी विधानसभा चुनावों में सबक सिखाया जाएगा, तभी चुनावों को बार-बार टाला जा रहा है। कर्न सिंह ने संतोष व्यक्त किया कि पीडीपी की विकासपरक सोच को अब केवल कश्मीर में ही नहीं बल्कि जम्मू और लद्दाख में भी सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। सिंह ने पीडीपी को एक ऐसा मंच बताया जो निराशा और अनिश्चितता के समय में लोगों के लिए उम्मीद की किरण बना। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व राज्य को शांति और समृद्धि की ओर ले गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top