
गोपालगंज, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।जिले में चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह का मंगलवार को सफलतापूर्वक समापन किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरे माहभर पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया। समापन अवसर पर उचकागांव एवं हथुआ सीडीपीओ कार्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिना सामाजिक सहभागिता के राष्ट्रीय पोषण अभियान का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह परिवार और समाज में पोषण संबंधी जागरूकता फैलाए और बच्चों एवं महिलाओं को संतुलित भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग करे।
समापन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम के तहत छह माह के बच्चे का अन्नप्राशन सीडीपीओ शिवम सिंह ने कराकर अभियान को नई दिशा दी। महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भी विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया। साथ ही माताओं को पूरक आहार और पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
