
– इछावर में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित, बैठक में राजस्व मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
सीहोर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने गुरुवार को सीहोर जिले के इछावर तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित कर राजस्व विभाग के कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मंत्री वर्मा ने अधिकारियों से राजस्व संबंधी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन को उनके राजस्व संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी कोई शिकायतकर्ता या नागरिक आपसे मिलने आता है तो उससे आत्मीयता से मिलें और उसकी बात को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनें तथा समाधान करें। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व है कि वह समयसीमा में नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे और जनता को पारदर्शी प्रशासन मिले।
बैठक में उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और भूमि विवाद सहित सभी राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित निराकरण करना एक अधिकारी की कार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में कहीं भी अनावश्यक विलंब पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि फील्ड में पदस्थ पटवारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण करें और नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं को सुनें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सीएम किसान कल्याण योजना और सरकार की अन्य राजस्व संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस के इस दौर में राजस्व विभाग को अधिकतम डिजिटल माध्यमों का उपयोग करना चाहिए और ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देना चाहिए। इसके साथ ही ग्रामीण जनता को भी जागरूक किया जाए ताकि वे डिजिटल सेवाओं का उपयोग कर सकें। बैठक में राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि पारदर्शिता, समयबद्धता और संवेदनशीलता ही सुशासन की पहचान है। बैठक के पश्चात उन्होंने आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्यांए सुनी और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
