
वैसवाड़ा ब्राह्मण उत्थान समिति की लखनऊ में बैठक संपन्न
लखनऊ, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वैसवाड़ा ब्राह्मण उत्थान समिति के बैनर तले उन्नाव जनपद के सुमेरपुर के छंछिराइखेड़ा स्थित एमजी कॉलेज ऑफ साइंस, आर्ट एंड कल्चर में चतुर्दश विश्व वैदिक सम्मेलन और सामूहिक यज्ञाेपवीत संस्कार समारोह का आयोजन करेगा। समारोह आयोजन को लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के डालीबाग में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में व्यापक विचार -विमर्श किया गया।
बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बताया कि 1 नवंबर यानी प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर 251 बटुकों के सामूहिक यज्ञाेपवीत संस्कार किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अनंत श्री विभूषित धर्म सम्राट स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती, महंत सिद्धेश्वर आनंद गिरी महाराज, जूना अखाड़ा बटुकों को आशीष प्रदान करेंगे। इस संबंध में बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की जरूरत है। इस निमित्त उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों से तन-मन, धन से सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर हिमांशु शेखर, भरत चतुर्वेदी, विकास मिश्र,सियाराम पांडेय शांत, शीबू निगम, आशीष वाजपेयी, जयद वाजपेयी, निरंकार मणि त्रिपाठी, नरेंद्र मिश्र, सुधांशु पुरी, आकाश त्रिवेदी, आकाश सिंह, अश्विनी त्रिवेदी, सुमित चौहान, मो.राशिद आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
