HimachalPradesh

धर्मपुर की ग्राम सभाओं में लिया नशा मुक्ति के लिए संकल्प

मंडी, 02अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के धर्मपुर नशा मुक्ति अभियान समिति के आह्वान पर टिहरा, चोलथरा व सजाओ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में नशे के खिलाफ़ शपथ दिलाई गई। जिसका नेतृत्व टिहरा क्षेत्र में खंड अध्य्क्ष एवं एेथलेटिक्स कोच भुपिंदर भूप्पी, पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह, राजीव आर्य, यशपाल पठानिया और सज्जाओं क्षेत्र में डॉ. वीना राठौर, कमला ठाकुर, राजेंद्र पाल, राजपाल, ड्डरवाड़ क्षेत्र में रणताज़ राणा, सतीश कुमार, मेहर सिंह, हेमराज इत्यादि ने किया। शपथग्रहण कार्यक्रम ग्राम पंचायत चोलथरा, सरौन, गरयोह, कोट, टिहरा, तनियार, गरौउडु, ड्डरवाड़,घरवासड़ा,पिपली-भराड़ी, सज्जाओपिपलु,जोढन,लौंगणी इत्यादि ग्राम पंचायतों में अभियान समिति के माध्य्म से आयोजित किए।

भुपिंदर भूप्पी औऱ वीना राठौर ने कहा कि नशामुक्ति अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से अगले छह महीने का सघन अभियान कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसे राज्य स्तर पर बने मंच में भी सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में 15 अक्तूबर को ग्रामीण महिला दिवस के मौके पर धर्मपुर में नशा मुक्ति बारे महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा और 14 नवंबर को चोलथरा में मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

डा. वीना राठौर ने बताया कि अभियान संचालन के लिए पंचायत व गांव स्तरीय नशा मुक्ति अभियान समितियां गठित करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिसके तहत 3 अक्टूबर को धर्मपुर क्षेत्रीय कमेटी की बैठक धर्मपुर में आयोजित की जा रही है और उसके बाद बरोटी-मंडप, संधोल और टिहरा क्षेत्रीय कमेटियों की बैठकें इसी माह के दौरान आयोजित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top