Madhya Pradesh

भोपाल में कॉलोनी का गेट तोड़ने पहुंची निगम टीम का विरोध, सड़क पर उतरे रहवासी

निगम टीम का विरोध

भोपाल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के त्रिलंगा स्थित फॉरच्यून प्राइड सिटी कॉलोनी में बुधवार काे नगर निगम की टीम काॅलाेनी का मुख्य गेट ताेड़ने पहुंची। निगम की टीम काे देखते ही रहवासी विराेध करने लगे और कार्रवाई काे पूरी तरह से गलत बताया। लोगों का कहना था कि बिना नोटिस और समय दिए कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है।

दरअसल त्रिलंगा ई-8 में फॉरच्यून प्राइड सिटी है। कवर्ड कैम्पस की इस कॉलोनी में 50 से अधिक घर है। मुख्य रास्ते पर गेट बना है। इसे अवैध बताते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इसी दौरान कई महिला-पुरुष विरोध में सड़क पर उतर गए। करीब दो घंटे से कॉलोनी के लोग विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि गेट तोड़ने से पहले न तो नोटिस मिला और न ही समय दिया गया। मंगलवार को निगम की टीम जरूर आई थी, उनका कहा था कि बुधवार को कार्रवाई करेंगे। हम समय चाहते हैं ताकि, मामले का उचित निराकरण हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top