
मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सराज क्षेत्र झमाच -छतरी की ग्राम पंचायत बहल सैंज के छोटे से गांव ढाच की बेटी रेशमा अब डाक्टर बनेगी। रेश्मा ने इस वर्ष की नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और बगड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब रेशमा श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नरचौक मंडी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना साकार करेगी। रेशमा के पिता जिया लाल आईपीएच विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता प्रोमिला देवी गृहिणी हैं। अपनी सफलता का श्रेय रेशमा ने अपने परिवारजनों और गुरुजनों को दिया है। रे
शमा ने बताया कि यह सफलता लगातार मेहनत और धैर्य का परिणाम है। उसने संदेश दिया कि गाँव की बेटियाँ भी सपने देख सकती हैं और उन्हें पूरा करने की क्षमता रखती हैं। रेशमा की उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों, पड़ोसियों और शिक्षकों ने उसे बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रेशमा का सपना है कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद एक सक्षम डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करे। उसका कहना है कि वह विशेषकर ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के इलाज के लिए हमेशा उपलब्ध रहना चाहती है। रेशमा ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। उसने कहा कि माता-पिता ने हर परिस्थिति में उसे हौसला दिया और शिक्षकों ने सही दिशा दिखाकर हमेशा मार्गदर्शन किया
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
