Bihar

जीएसटी जमा करने में अव्वल बनीं महिला उद्यमी रेशमा को मंत्री ने किया सम्मानित

रेशमा को सम्मानित करते मंत्री

नवादा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर नवादा जिले में जीएसटी जमा करने में अव्वल बनी अंजलि इंटरप्राइजेज की मालकिन तथा प्रसिद्ध व्यवसाई राजीव सिन्हा की पत्नी रेशमा सिन्हा को बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने सम्मानित किया।

नवादा जिले के प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह काबिले तारीफ है कि महिला उद्यमी रेशमा सिन्हा ने जीएसटी जमा करने में अव्वल स्थान पाया है। उनके कार्य पद्धति ने यह सिद्ध कर दिया है कि महिलाएं व्यवसाई में कितनी बड़ी इबारत लिख सकती।

रेशम सिन्हा लगभग 10 वर्षों से अपना व्यवसाय चला रही है ।जिसमें उन्होंने सफलता का ऊंचा मुकाम हासिल किया है। अपने पति प्रसिद्ध व्यवसाई राजीव सिन्हा से व्यवसाय का गुर सीखने वाली महिला उद्यमी रेशम सिन्हा आज किसी के परिचय की मोहताज नहीं है ।बल्कि नवादा में व्यवसाय जगत में उन्होंने अपना एक ऊंचा स्थान बना रखा है।

इस अवसर पर व्यवसाई दाऊद खान तथा सागरमल अग्रवाल इंटरप्राइजेज के मालिक अमित कुमार को भी सम्मानित किया गया है ।इस अवसर पर नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ,एसपी अभिनव धीमान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top