Maharashtra

पालघर में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों का आरक्षण घोषित

मुंबई, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर जिले की डहाणू, जव्हार और पालघर नगर परिषदों तथा तलासरी, विक्रमगड और मोखाडा नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों का आरक्षण घोषित किया गया है। डहाणू में पद सामान्य वर्ग के लिए, जव्हार में सामान्य महिला वर्ग के लिए और पालघर में ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं तलासरी, विक्रमगड और मोखाडा नगर पंचायतों में भी अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग के हिस्से में आए हैं। इस घोषणा के बाद स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और आगामी निकाय चुनावों की तैयारियाँ तेज हो गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top