West Bengal

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला कुएं में गिरी, बचाव कार्य जारी

कुएं में गिरी महिला को निकालने का प्रयास करते दमकलकर्मी

सिलीगुड़ी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला गुरुवार को कुएं में गिर गई। घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर-33 स्थित लेकटाउन में घटी है। घटना की सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, महिला का नाम अल्पना कुंडू (48) है। वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है। उसका मानसिक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर वह अचानक कुएं में गिर गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने सिलीगुड़ी दमकल विभाग और एनजेपी थाने की पुलिस को सूचित किया। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top