HEADLINES

उत्तराखंड के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी

उत्तरकाशी के धराली में संयुक्त रेस्क्यू अभियान जारी।

देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा एवं राहत कार्य चौथे दिन भी जारी है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें मुस्तैदी के साथ लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवा, एमआई 17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से सुबह से ही युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है। गंगोत्री, हर्षिल, झाला, जसपुर, गंगोत्री में फंसे यात्रियों को सुरक्षित लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार घटना की अपडेट ले रहे हैं और केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सड़क, संचार और बिजली की बहाली के साथ-साथ खाद्यान्न आपूर्ति पर सरकार का विशेष फोकस है और हेलीकॉप्टर की मदद से ये आवश्कताएं पूरी की जा रही हैं। उत्तरकाशी जिले में आज मौसम खराब है और ऐसे में स्ट्रेटिजिक एरिया मातली से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए।

राज्य आपद प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है और लोगों को सुरक्षित धराली-हर्षिल से आईटीबीपी मातली शिविर व जॉलीग्रांट (देहरादून) हेलीपैड तक शिफ्ट किया जा रहा है। इस कार्य में विशेष रूप से चिनूक और एमआई-17 जैसे एयरलिफ्टिंग संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री, पेयजल, दवाइयां एवं खाद्यान्न हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं।

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त

लोक निर्माण विभाग की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में 328 381 मार्ग अवरूद्ध मार्गाे को खोलने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा हैं और अब तक 235 मार्गाें को यातायात के लिए खोल दिया गया हैं। अब 146 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें से 04 राष्ट्रीय राजमार्ग, 25 राज्य मार्ग, 18 मुख्य जिला मार्ग, 08 अन्य जिला मार्ग एवं 91 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। लोक निर्माण विभाग की टीमें मार्गों को खोलने के लिए 514 मशीनों का विभिन्न महत्वपूर्ण व मार्ग बंद होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात की गई हैं। समस्त बन्द मार्गों को यातायात मार्गो को यथाशीघ्र खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ व गंगोत्री मार्ग पर भारी बोल्डर आने से मार्ग बंद है और केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई तौर पर रोक लगाई गई है।

आपदा को लेकर अफवाह फैलाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

राज्य आपदा प्राधिकरण ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के धराली में प्राकृतिक आपदा को लेकर अगर कोई अफवाह फैलाता है तो पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन ने आम लोगों से भी किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने की अपील करते हुए ऐसे लोगों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने का अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top