CRIME

नूरपूर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू

अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कोर्पियो गाड़ी।

धर्मशाला, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के ज्वाली उपमंडल में पिस्तौल दिखाकर अगवा की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। जम्मू के कठुआ के पांच-छह बदमाशों ने लड़की को उसके भाई से मारपीट कर जबरदस्ती कार में बिठाकर अगवा किया था लेकिन किडनैपिंग के कुछ समय बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किडनैपरों की गाड़ी का पीछा करते हुए औंध सुलयाली के पास लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि शेर अली पुत्र तेग अली गांव कलीजपुर डाकखाना शालां, तहसील व जिला गुरदासपुर ने पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई की बुधवार को दिन में जब वह अपने परिवार के साथ अपने पशुओं को लेकर भढेला, नगरोटा सूरियां से ट्रैक्टर द्वारा गुरदासपुर जा रहा था तो हार पुल के पास ज्वाली की तरफ से एक काली स्कापियो नम्बर जेके02सीवी 1312, इनके ट्रैक्टर के सामने आकर रूकी तथा स्कार्पियों से 4 से 5 व्यक्ति निकलें। इन में से दो से तीन लोगों को यह जानता था जिनके नाम लियाकत अली पुत्र जुमा, दूसरा फली पुत्र वशीर व तीसरा शुमी सभी निवासी कठुआ जम्मू के रहने वाले थे। उपरोक्त व्यक्तियों ने शिकायत कर्ता को ट्रैक्टर से खींच कर नीचे उतार लिया व उसकी छोटी बहन सलीमा को जबरदस्ती अपनी स्कोर्पियो में डाल कर ले गये।

इस मामले में पुलिस जिला नूरपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त गाड़ी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर नांकाबदी की गई तथा विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। इसके बाद पुलिस ने पेशेवर ढ़ंग से कार्यवाही करते हुये उपरोक्त गाड़ी तथा अपृहत सलीमा की तलाश शुरु की तथा उपरोक्त गाड़ी को नूरपुर के कंडवाल में स्थापित नाका में देखा गया। गाड़ी का चालक पुलिस पार्टी को देखते ही गाड़ी को वापिस भगा कर ले गया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया व जिला पुलिस नूरपुर व स्थानीय लोगों की सहायता से उपरोक्त गाड़ी व अपृहत सलीमा को औंध-सुल्याली मार्ग पर बरामद कर लिया गया।

पुलिस की तत्परता और सटीक जांच के चलते पुलिस टीम ने औंध-सुल्याली मार्ग पर उपरोक्त अपृहत सलीमा को स्कार्पियो से सुरक्षित बरामद कर लिया। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस घटना में जिला पुलिस नूरपुर ने तेजी और सूझबूझ से काम किया, जिसके परिणामस्वरूप अपृहत सलीमा को सही-सलामत बरामद किया जा सका।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top