Assam

पहाड़ी खंड में ट्रेनों का पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण

भारतीय ट्रेन

गुवाहाटी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । लामडिंग मंडल के मुपा-दिहाखो स्टेशनों के बीच किमी-51/1-2 पर रेलवे ट्रैक पर आसपास की पहाड़ियों से भारी मात्रा में मिट्टी, मलबा, पत्थर आदि गिरने के कारण लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि चल रहे पुनर्स्थापन कार्य के कारण, इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही आज और कल के लिए नियंत्रित की गयी है।

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

11 जुलाई की ट्रेन संख्या 15612 (सिलचर-रंगिया) एक्सप्रेस को उसके मूल समय के बजाय 12 जुलाई को सुबह 6:00 बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

11 जुलाई की ट्रेन संख्या 15615 (गुवाहाटी-सिलचर) एक्सप्रेस को उसके मूल समय के बजाय 12 जुलाई को सुबह 6:00 बजे चलने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

11 जुलाई की ट्रेन संख्या 07029 (अगरतला-चारलापल्ली) एक्सप्रेस को उसके मूल समय के बजाय 12 जुलाई को सुबह 5:00 बजे चलने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

रेलगाड़ियों का रद्दीकरण:

12 जुलाई को चलने वाली ट्रेन संख्या 15888/15887 (गुवाहाटी-बदरपुर-गुवाहाटी) टूरिस्ट एक्सप्रेस की यात्रा को रद्द किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top