Haryana

उत्तर प्रदेश की विकसित पंचायतों को देखने गए पानीपत की 56 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि

पानीपत ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया

पानीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत से पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट को विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा की ओर से पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के जिले के कुल 56 सरपंच जिनमें 21 महिला और 35 पुरुष शामिल हैं, सभी उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा का दौरा करेंगे। इन सभी को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने हरी झंडी दिखाकर लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह से गुरुवार को रवाना किया।

इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि यह एक्सपोजर विजिट 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आयोजित होगी, जिसका संचालन पॉजिटिव मंत्रा कंसल्टिंग पीवीटी लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा किया जाएगा। प्रतिभागियों को मथुरा और आगरा की ग्राम पंचायतों द्वारा शुरू की गई विभिन्न नवाचारी पहलों से रूबरू कराया जाएगा, ताकि वे इन अच्छी प्रथाओं को हरियाणा की पंचायतों में लागू कर सकें। पंवार ने बताया कि इन सभी के साथ 6 महिला और 6 पुरुष अधिकारी भी नामित किए गए हैं, जो आधिकारिक तौर पर उनके साथ कार्यशैलियों का जायजा लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट, महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष अस्पताल, स्वयं सहायता समूह के लिए बनाए गए बाजार,पार्क विद आउटडोर जिम,अमृत सरोवर, जलापूर्ति, स्थानीय महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर,वॉटर टैंक, वृद्धो के लिए ओल्ड एज होम, इत्यादि की जानकारी लेंगे। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह ने बताया कि इस विजिट के लिए अलग-अलग पुरुष और महिला बसों की व्यवस्था की गई है। सभी प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड साथ रखना अनिवार्य किया गया है।

सबसे पहले यह दल गांव नंगला चंद्रभान,मथुरा के फरा ब्लॉक और फातिहा गांव का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु खंड बापौली के वरिष्ठ कर्मचारी धवन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त संस्था के शैक्षिक समन्वयक लक्ष्य और गौरव कुमार भी पांच दिवसीय विजिट प्रोग्राम में प्रतिभागियों के साथ रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top