
जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का बुधवार को विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि दल ने निरीक्षण किया। इस दौरान 34 सदस्यीय प्रतिनिधि दल का स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने स्वागत किया और जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोई गए कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान दल के सभी सदस्यों ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली को समझा और सराहना की।
सीईओ डॉ निधि पटेल ने बताया कि दल में कुल 34 सदस्य आए है, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कमिश्नर, व्याख्याता, पर्यावरण विशेषज्ञ, नगरीय निकायों के अधिकारी शामिल थे। इनमें मालदीव, फिजी, दक्षिणी सूडान, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा, इंडोनेशिया, घाना, सीरिया आदि देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
