Uttar Pradesh

एक ही तिथि पर दो विभागीय कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेजी

एक ही तिथि व समय पर दो विभागीय कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेजी

मुरादाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के एक खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र द्वारा एक ही तिथि व समय पर दो विभागीय कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने के मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराई गई। जांच में शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और बीएसए की आख्या रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार्यक्रम एक ही दिन हुए पाए गए। इस मामले की आख्या रिपोर्ट सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक को भेज दी गई है।

जिले के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वंदना सैनी पर एक ही तिथि व समय पर दो कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने का आरोप लगा था। इसकी जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ के प्राचार्य द्वारा की गई। इस दौरान वंदना सैनी द्वारा प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।

वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार द्वारा आख्या में बताया गया कि हमारा आंगन हमारे बच्चे के लिए 38750 रुपये और विद्यालय प्रबंध समिति की संगोष्ठी के लिए 41000 की धनराशि दी गई थी।

जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की आख्या रिपोर्ट के अनुसार दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए। जबकि विभागीय निर्देशानुसार दोनों कार्यक्रमों के प्रतिभागी अलग-अलग हैं।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने इस मामले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ के प्राचार्य द्वारा जांच आख्या उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें जांच अधिकारी ने अपने आख्या में स्पष्ट किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए हैं। इस स्थिति में शिकायती प्रथम पुष्टित प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि वंदना सैनी पर कार्यवाही के लिए जांच आख्या की रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक को भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top