CRIME

जमीन बेचने के नाम पर 14 लाख रुपये हड़पे, पति-पत्नी सहित तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी मोहम्मद जावेद ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज को एक शिकायती पत्र दिया था। इस पत्र में बताया था कि उसने थाना कटघर क्षेत्र में धीमरी गांव स्थित 265 गज के एक प्लॉट खरीदने के लिए थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा स्थित हरी पुगो वाली मस्जिद निवासी हिफजुर्रहमान रहमान, उसकी पत्नी मेहनाज परवीन और मोहम्मद असलम से 13.95 लाख रुपये में सौदा किया था। इसके बाद मेहनाज के खाते में 13.95 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि तीनों आरोपितों ने रकम लेने के बावजूद उस जमीन का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया।

सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में आरोपित हिफजुर्रहमान रहमान, उसकी पत्नी मेहनाज परवीन और मोहम्मद असलम के खिलाफ डीआईजी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल