
मुरादाबाद, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के ग्वालखेड़ा गांव के रकबे में स्थित भूमि की खरीद में गबन करने के आरोप में शुक्रवार को काेर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ढकिया नरू गांव निवासी वाहिद हुसैन की ओर से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में सजन निवासी ढकिया नरू के अलावा सत्यप्रकाश, सतेंद्र, विवेक, कपिल, इंद्रपाल और सतवीर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए वाद दायर किया गया था।
वाहिद हुसैन ने बताया कि उसने ग्वालखेड़ा निवासी सत्यप्रकाश से गाटा संख्या 337 की 97 वर्ग मीटर भूमि बजरिए रजिस्ट्रर्ड बैनामा खरीदी थी। इसी खेत में थाना कुंदरकी के पंडिया गांव निवासी अपने साढ़ू मोहम्मद इस्लाम को भी 114 वर्ग मीटर भूमि खरीदवाई थी। मोहम्मद इस्लाम को ग्वालखेड़ा गांव निवासी विवेक कुमार ने बैनामा किया था। वाहिद का कहना है कि बैनामा हो जाने के बाद जब वह अपने साढ़ू संग खरीदी हुई जमीन पर बाउंड्री बनाने पहुंचा तो विपक्षी कपिल, सतवीर व सजन ने प्लॉट की बाउंड्री करने से रोक दिया। विरोध में मारपीट कर भगा दिया।
जब उसने खरीदी गई भूमि के बारे में पता कराया तो पता चला कि भूमि गाटा संख्या 337 के सभी रकबे का एग्रीमेंट इंद्रपाल आदि ने सजन सिंह के हक में कर दिया और बाद में एग्रीमेंट का निर्धारित समय पूरा होने से पहले ही इंद्रपाल और प्रेमचंद्र ने इसी भूमि को अपने बेटों के नाम दान कर दिया। पीड़ित वाहिद का आरोप है कि उनके साथ भूमि बिक्री में धोखाधड़ी की गई है।
थानाध्यक्ष ने जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करते ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो भी तक आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
