CRIME

चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी करने के आरोप में मुतवल्ली पर रिपोर्ट दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज  मुकदमा

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित मजार पर रविवार शाम को पुलिस और बिजली विभाग ने छापा मार दिया। यहां बिजली चोरी की जा रही थी। जेई ने थाना पाकबड़ा में मजार के मुतवल्ली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई पाकबड़ा टीएन भास्कर ने बताया कि मजार पर चोरी से बिजली इस्तेमाल की जा रही है।

इसी विवादित मजार पर आठ दिन पहले कुछ लोगों ने मेला लगाने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे रोक दिया था। रविवार की शाम जेई पाकबड़ा टीएन भास्कर, थाना प्रभारी योगेश मावी दिल्ली रोड स्थित इस विवादित मजार पर पहुंचे और यहां पर चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी की जा रही थी। पुलिस और बिजली विभाग की टीम को देखकर यहां पर देखभाल करने वाले लोग भाग गए। बिजली विभाग ने पूरे परिसर से बिजली उपकरणों को जब्त कर लिया और मामले की रिपोर्ट मजार की देखभाल करने वाले मुतवल्ली महबूब के नाम दर्ज कराई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top