Uttar Pradesh

एपेक्स ट्रामा सेंटर में हो रही गठिया से पीड़ित मरीजों के कूल्हे और घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी

रिप्लेसमेंट सर्जरी

लखनऊ,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के एपेक्स ट्रामा सेन्टर में अंक्यलॉसिंग स्पांडिलाइटिस, रूमेटॉयड आर्थराइटिस और विभिन्न प्रकार के गठिया से पीड़ित मरीजों के कूल्हे और घुटने की उच्चतम स्तर की रिप्लेसमेंट सर्जरी की जा रही है।

एडिशनल प्रोफेसर डॉ. वंश खरे ने बताया कि इन मरीजों में अक्सर रीढ़ की हड्डी जुड़ जाती है, जिससे पारंपरिक स्पाइनल एनेस्थीसिया संभव नहीं होता। ऐसे मामलों में जनरल एनेस्थीसिया के अपने खतरे होते हैं।

एपेक्स ट्रामा सेंटर में अल्ट्रासाउंड की मदद से रीढ़ की हड्डी की जांच कर स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। यह विधि बुजुर्ग मरीजों के लिए भी लाभदायक है, जिनकी रीढ़ की हड्डी उम्र के कारण जुड़ या विकृत हो सकती है।

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीक सिंह बैस ने बताया कि इस विधि के साथ साथ अल्ट्रासाउंड से नर्व ब्लॉक की ट्रेनिंग ट्रामा एनेस्थीसिया में पीडीसीसी और एनेस्थीसिया में एमडी कर रहे छात्रों को नियमित रूप से दी जा रही है जिससे वो इस तकनीक में महारत हासिल कर सके।

एपेक्स ट्रामा सेंटर में उच्च गुणवत्ता वाले अल्ट्रासाउंड और अनुभवी एनेस्थीसियोलॉजिस्टों की टीम बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top