Jammu & Kashmir

लखनपुर में इमारतों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी

Repair work is going on on war footing to save the buildings in Lakhanpur

कठुआ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । रावी दरिया में लगातार बढ़ते जल स्तर के बाद लखनपुर में स्थित सरकारी भवनों पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, कठुआ प्रशासन और पंजाब सिंचाई विभाग हरकत में आया है। पत्थरों के क्रेट का उपयोग करके इन भवनों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सरकारी इमारतों को बचाया जाए।

बीते दिनों जिला कठुआ और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के चलते रावी नदी उफान पर है जिसके बाद रावी दरिया पर बने दर्जनों बांधों ने अपना अपना पानी छोड़ दिया। सभी बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद रावी दरिया उफान पर था और उसकी चपेट में लखनपुर पंजाब से जोड़ने वाला एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। पुल के साथ लगती सरकारी भवनों को भी नुकसान पहुंच रहा था जिसके बाद जम्मू कश्मीर और पंजाब सरकार से इन इमारत को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू किया। ताकि इमारतें बचाई जाए क्योंकि इन इमारतों के आगे एकमात्र पुल जो जम्मू कश्मीर को पंजाब के साथ जोड़ता है जिसपर मौजूदा समय में वाहनों की आवाजाही हो रही है, उसपर भी खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और प्रशासन इन इमारतों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top