Haryana

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लेने को समिति का पुनर्गठन

चंडीगढ़, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने प्रदेश में किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से संबंधित सभी मामलों की जांच और विचार हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्थायी समिति का पुनर्गठन किया है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सोमवार को जारी आदेशों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समिति के सदस्य के सदस्य होंगे। मानव संसाधन विभाग के विशेष सचिव इसके सदस्य सचिव होंगे। सदस्य सचिव को इस संबंध में आमजन अथवा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले अनुरोध स्वीकार करने के लिए अधिकृत किया गया है। समिति की सिफारिशें मानव संसाधन विभाग के माध्यम से स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्तुत की जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top