Sports

महिला वनडे विश्व कप 2025: शैफाली वर्मा टीम से बाहर, रेनुका ठाकुर की हुई वापसी

मुंबई में महिला चयन समिति की बैठक में हरमन और स्मृति

नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार को चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की, जिसमें युवा बल्लेबाज़ शैफाली वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ रेनुका ठाकुर की टीम में शानदार वापसी हुई है। टूर्नामेंट भारत में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा।

भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम संयोजन पर कहा, “हमारे पास पावरप्ले में रेनुका और क्रांति हैं, स्लॉग ओवर्स में श्री चरणी, दीप्ति और राधा गेंदबाज़ी कर सकती हैं, जबकि मध्य ओवरों में स्नेह राणा हैं। हम ज्यादा बदलाव नहीं चाहते थे, निरंतरता बनाए रखना ही हमारा मकसद था।”

मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने रेनुका की वापसी पर कहा, “रेनुका हमारे लिए बहुमूल्य खिलाड़ी रही हैं। चोट और निगल्स के कारण वह बाहर थीं, लेकिन अब पूरी तरह उपलब्ध हैं। यह बड़ा टूर्नामेंट है और टीम में उनका होना शानदार है।”

भारत की 15 सदस्यीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, एन श्री चरणी, रेनुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हासबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, मिनू मणि और सयाली सतघरे।

————–

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top